India lost their 4th wicket as KL Rahul was out for 24 runs. Bangladesh sets a target of of 167 runs for India to win the final of the Nidahas T20I series. For Bangladesh Shabbir scored 77 runs. India skipper Rohit Sharma won a crucial toss against Bangladesh and elected to chase in the final of the Nidahas Trophy 2018.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, राहुल 24 रन बनाकर आउट| बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य| मेहदी हसन 7 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।